Saturday, 23 November 2013

Businessman doing business in dream and intruptting wife

Businessman Condition in Todays's busy life

कपड़े का एक व्यापारी नींद में स्वप्न देख रहा था।

सपने में उसने देखा कि एक ग्राहक उससे 200 रुपये मीटर वाला कपड़ा मांग रहा है और वह कपड़ा नाप रहा है।

अनायास ही उसका हाथ बिस्तर की चादर पर पड़ गया।

उसने नींद में ही उसे फाड़ना शुरू कर दिया।

चादर फटने कि आवाज सुनकर पत्नी जाग उठी और चीखते हुए बोली, अरे तुम यह क्या कर रहे हो?

व्यापारी अर्धचेतन अवस्था में बोला, कम्बख्त ने नाक में दम कर रखा है, दुकान पर भी पीछा नहीं छोड़ती।

Businessman Working in Dream
Businessman Working in Dream

No comments:

Post a Comment