Sunday, 23 February 2014

joke of the day

एक आदमी अपने परिवार के साथ जंगल में रहता था।
एक दिन उसे जंगल में एक शीशा मिला।
.
शीशे में उसने खुद को देखा तो उसको लगा की पापा की तस्वीर है।
.
वो उस शीशे को अपने घर ले आया और उससे रोज़ बातें करने लगा।
.
यह देख उसकी बीवी को शक हुआ।
.
एक दिन उसने शीशा निकाला और अपना अक्स देख कर बोली," अच्छा तो ये है वो चुड़ैल जिससे मेरा शौहर बातें करता है।"
.
उसने शीशा अपनी सास को दिखाया तो सास ने कहा, "कोई बात नहीं, बूढी है जल्दी मर जायेगी।